जिलाधिकारी ने की निजी नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
निजी अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करें, ओवर चार्ज की शिकायत पर दोषियो के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी
मेरठ-जिलाधिकारी के0 बालाजी ने अपने कार्यालय कक्ष में निजी नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निजी नर्सिंग होम में ऑक्सिजन जनरेषन प्लांट प्राथमिकता पर लगाने के लिए कहा तथा इस संदर्भ में निजी अस्पतालो के स्तर से हुई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होने कहा कि निजी अस्पताल अपने यहां सुविधाएं बढ़ाएं तथा ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करे।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने निजी नर्सिंग होम के प्रतिनिधियो के साथ आहूत बैठक में कहा कि निजी अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करें। उन्होने कहा कि किसी भी ओवर चार्ज की शिकायत को गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा तथा दोषियो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि निजी अस्पताल अपने यहां सुविधाएं बढ़ाएं तथा मरीज को बेहतर सेवा व उपचार दें साथ ही मरीज को समय रहते एल-3 अस्पताल के लिए रेफर करें।
डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चोधरी ने बताया कि जनपद में 41 सरकारी व प्राईवेट अस्पताल कोरोना महामारी के ईलाज के लिए सूचीबद्ध है। उन्होने कहा कि प्राईवेट अस्पतालो में बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध हो व वहां ओऑक्सिजन जनरेशन प्लांट लगे इस पर गंभीरता से प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर धन्वंतरि, केएमसी, एसडीएस ग्लोबल, आईएमटी, दयावती, सुधा, हिमालय, जगत, एसएम आदि अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।