बिना मास्क व बिना वजह घूम रहे लोगो के काटे चालान
मेरठ थाना मेडिकल क्षेत्र के मुख्य चौराहे जेलचुंगी पर चौकी प्रभारी संजय कुमार ने चौकी हमराह ओर ट्रैफिक पुलिस के साथ चेकिंग की गई वही चेकिंग के दौरान बिना मास्क,हेलमेट,ओर ट्रिपिलग,बिना वजह लॉक्डाउन में घूम रहे लोगो के चालान काटे गए बिना मास्क मिनी मेट्रो,टेम्पो चालक ओर गाड़ी सवार लोगो को भी समझाया गया ओर कोरोना महामारी के बारे में बताया गया ओर वही जनता से अपील भी की गई कि बिना वजह बाहर ना निकले ओर जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकले ओर चेकिंग के दोरान लगातार आवाजाही भी कम होने लगी वही चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लगातार चेकिंग की जायेगी ओर बिना वजह घूम रहे लोगो के चालान भी काटे जायगे।