तीमारदारों को वितरित किया भोजन व सैनिटाइजर
मेरठ-भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा आयोजित 18-44 वर्ष के कोविड टीकाकरण केंद्रों के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज पहुँचे। सबसे पहले उन्होंने संयुक्त व्यापार संघ, मेरठ के मंत्री सुधांशु जी महाराज के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजो के तीमारदारों को भोजन एवं सैनिटाइजर वितरित किया। उपरांत सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र (ए व बी)का औचक निरीक्षण कर वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान विधायक ने टीकाकरण के लिए आये हुए नागरिकों से उनका हाल चाल भी जाना। टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता भी की। इस मौके पर जागृति विहार मंडल के महामंत्री अनिल राज कौशिक, नरेन्द्र चौधरी, क्षेत्रीय पार्षद अजय भारती, सचिन त्यागी, अंकित भारद्वाज, अरुण पाल, अर्जुन सहित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, टीकाकरण केन्द्र प्रभारी डॉ. छाया आदि मौजूद रहे।