मेरठ कोरोना संक्रमण के बीच हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक ने गुरूवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के परीक्षितगढ़ ब्लाॅक में ब्लाॅक की सभी ग्राम पंचायतों में बनाई निगरानी समिति के अध्यक्ष नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक लेकर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जागरूक किया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लाॅक में चल रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र की साफ सफाई को भी देखा। उनके साथ बीडीओ शैलेन्द्र सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।