नयी दिल्ली-भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है। देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या तीस लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों की तादात 56 हजार के पार हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर बना हुआ है, जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील है और भारत तीसरे स्थान पर है।वहीं इस महामारी से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मैक्सिको तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है। यहां राहत की बात तो यह है कि देश में जिस रिफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह मरीजों की रिकवरी में भी तेजी दिखाई दे रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 69,239 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 912 लोगों की मौत हुई है।ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है, जिसमें 7,07,668 मामले सक्रिय हैं, 22,80,567 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 56,706 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
previous post