मेरठ : सिवालखास विधान सभाक्षेत्र को 10 एम्बुलेंस देने की घोषणा के बाद बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने क्षेत्र को नि:शुल्क सेवा हेतु पहली एम्बुलेंस सौंप दी। कस्बा हर्रा में हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को कस्बावासियों को सुपुर्द करते हुए अमित जानी ने कहा कि एम्बुलेंस मालिको ने कोविड के बढ़ते हुए हाहाकार में मचाई गयी लूट को देखते हुए और चार्टेड प्लेन व हेलीकॉप्टर के किराए के बराबर तक मरीजों से वसूली हुई है। इसीलिए उन्होंने सिवालखास विधानसभा क्षेत्र को 10 एम्बुलेंस देने की पहल की है। अमित जानी ने बताया कि ये पहली एम्बुलेंस वे हर्रा के निवासियों को सौंप कर जा रहे है,ये हर्रा खिवाई सहित आसपास के क्षेत्रों को कवर करेगी। जल्दी ही बाकी एम्बुलेन्स कारखानों से निर्मित होकर सिवालखास क्षेत्र में आएंगी,जो करनावल,खिवाई व कस्बा सिवाल सहित क्षेत्र के 134 गांवों में नि:शुल्क सेवा प्रदान करेगी। अमित जानी ने कहा कि इस महामारी और हाहाकार में जनप्रतिनिधियों को ढूंढना मुश्किल हो गया,लुभावनी बातें और वादे करके चुने गए विधायक जनता के बीच काम करने की बजाय दुबके हुए हैं। ऐसे में हमने सैकड़ो लोगो को प्लाज़्मा,ऑक्सीजन और बेड दिलाने के लिए संघर्ष किया। अब सिवालखास के लिए 10 और आसपास के लिए 20 एम्बुलेंस देने का संकल्प लिया है। इसके अलावा जल्दी ही क्षेत्र में 21000 सिलेंडर प्रतिमाह बनाने वाले ऑक्सीजन प्लांट की आधारशिला रखी जायेगी। तीसरी लहर आयी तो उससे पहले सिवालखास क्षेत्र के लोगो को ऑक्सीजन के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाना नही पड़ेगा। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र के 80 से अधिक लोगों ने उनको ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन दान देने की पेशकश की है।