मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठस्वास्थ्य

अब तक 137907 व्यक्तियों की हुई जाॅच, 3133 मिले पॉजिटिव, मृत्यु दर में आई कमी

कोविड-19 की रोकथाम के प्रशासनिक प्रयास जारी, अब तक 2479 हुए ठीक, निजी अस्पताल में भी इलाज की सुविधा

मेरठ – वर्तमान में जनपद की रणनीति है कि सक्रिय सर्विलैन्स कर सघन काॅन्टेक्ट टेªसिंग एवं उसके सापेक्ष सैम्पल लेकर जाॅच की रही है। इसमें प्रत्येक धनात्मक रोगी के संपर्की खोजने उपरान्त सही व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जाॅच की जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि जनपद मेरठ में वर्तमान में 06 कोविड फैसिलिटी कार्यरत है। जनपद मेरठ में प्रथम कोविड-19 धनात्मक केस दिनांक 27.03.2020 को अमरावती (महाराष्ट्र) से अपनी नजदीकी रिश्तेदारी में आये इकरामुल हुसैन थे। तब से दिनांक 21 अगस्त 2020 तक कुल 3133 कोविड-19 धनात्मक रोगी चिन्हित किये गये, जिनमें से 1359 इनडेक्स (नये) केस एवं 1774 रोगी इनडैक्स रोगी (धनात्मक) के संपर्की धनात्मक पाये गये।
उन्होंने बताया कि 1240 बैड कोविड-19 धनात्मक रोगियों हेतु उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 5590 बैड तक बढ़ाया जा सकता है। जनपद में कोविड-19 धनात्मक रोगियो हेतु निजी चिकित्सालय की भी सुबिधा उपलब्ध है। वर्तमान में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 106, रोगियों को होम आईसोलेशन की अनुमति दी गयी है।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक 21 अगस्त 2020 तक कुल 137907 व्यक्तियों की जाॅच की जा चुकी है, जिनमें एण्टीजन के द्वारा- 75507, आरटीपीसीआर द्वारा- 61022 एवं ट्रूनाॅट द्वारा- 1322 तथा सीबी नाॅट द्वारा- 56 सैम्पल किये गये।
उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ में वर्तमान में 06 कोविड फैसिलिटी कार्यरत है। जिसमें से 02 एल-3, 03 एल-2 तथा 01 एल-1 की फैसिलिटी है। वर्तमान में जनपद में 1240 बैड कोविड-19 धनात्मक रोगियों हेतु उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 5590 बैड तक बढ़ाया जा सकता है। उपरोक्त सभी फैसिलिटी में कुल 115 आई0सी0यू0 बैड एवं 78 वैण्टीलेटर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 धनात्मक रोगियो हेतु निजी चिकित्सालय की भी सुबिधा (आनन्द हाॅस्पीटल-100 बैड, सुभारती मेडिकल काॅलिज- 40 बैड तथा मुलायम सिंह यादव मेडिकल काॅलिज में 20 बैड) उपलब्ध है।
जनपद मेरठ में दिनांक 21 अगस्त 2020 तक 3133 कोविड-19 धनात्मक पाये रोगियों में से 2479 रोगी उपचारोपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा इस समय जनपद में 547 रोगी क्रियाशील (भर्ती रोगी) है तथा अबतक कोविड-19 से मृतकों की संख्या 107 है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 106, रोगियों को होम आईसोलेशन की अनुमति दी गयी है, जिसमें 71 रोगियों को होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जनपद में घर-घर सर्वे हेतु कुल 803 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रत्येक कन्टेनमैन्ट क्षेत्र में घर-घर सर्वे करती है तथा लक्षणायुक्त पाये जाने वाले व्यक्तियों की कोविड जाॅच की जाती है।

Related posts

मेरठ कोरोना अपडेट

देश के 2 टुकड़े कराने वाले, जोड़ने की बात करते हैं – साक्षी महाराज

Ankit Gupta

शहीद स्मारक पर पुलिस बैंड ने बजायी राष्ट्रधुन, दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News