मेरठ-महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज अरनावली में 8:45 पर विद्यालय प्रधान लिपिक ऋषिपाल ने देखा कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है।तभी ऋषिपाल ने विद्यालय के प्रबंधक उषा देवी को फोन पर सूचित किया की विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है।और विद्यालय के चपरासी मुकेश को प्रबंधक उषा देवी ने फोन किया।और कॉलेज का मुख्य द्वार खोलने को कहा। चपरासी मुकेश ने प्रबंधक को कॉलेज आने से सीधा मना कर दिया।जबकि स्टाफ कॉलेज के बाहर खड़ा रहा।तभी मौके पर आकर प्रबंधक ने कॉलेज के मुख्य गेट का ताला तुड़वाया और कॉलेज के अंदर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में पाया कि कॉलेज में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है।प्रबंधक ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से करने के लिए कहा। और चपरासी मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की।सत्येन्द्रकुमार , संजीव कुमार,संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
previous post