मेरठ- डॉ दर्शन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, शोभापुर रोहटा रोड बइपास ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए फ्रांस की प्रसिद्ध ‘अशनन जियापेन’ कंपनी से करार किया है। यह प्लांट वातावरण से शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करेगा एवम इसकी क्षमता 100 सिलेंडर प्रति दिन की होगी। अस्पताल के निदेशक डॉ राहुल पराशर ने बताया कि ये प्लांट वे मेरठ की जनता को समर्पित करते हैं और उनका मानना है कि आने वाले समय में किसी भी वजह से मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। डॉ राहुल ने कहा कि कोविड वायरस की तीसरी लहर के अनुमान के चलते केंद्र और राज्य सरकारें संसाधन बढ़ाने में जुटी हैं जिसका वे समर्थन करते हैं।
previous post