मेरठ-हाजी कल्लू चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हाफिज ग्यासउद्दिन कुरेशी अपने निवास स्थांन पटेल नगर से कोरोना माहमारी के संकट को देखते हुए गरीबो ओर ज़रूरतमंद लोगो को राशन वितरण किया ज़िसमे आटा , चीनी , चाय पत्ती , चावल , तेल, सब्जी ओर सभी तरह की दाले आदि रोजाना ज़रूरत का समान प्रत्येक ज़रूरतमंद को निशुल्क दिया ओर उन्होंने बताया कि ये सेवा आगे भी जारी रहेगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष देहली गेट भी मौजूद रहे और राशन वितरण किया।
हाजी ग्यास , वसीम कुरेशी , दानिश कुरेशी , नवाजिश कुरेशी ओर इलाके के गढमान्ये लोग अलाउद्दिन प्रधान , मुहम्मद इरफान बियानिया ,हाजी रहमातुल्ला ,मुल्लाजी अशरफ , शिहजाद ,जुल्फुकार , ईमरान मोजुद रहे।
इस दौरांन सोशल डिस्टेंस ओर सेनेटाइजेशन का पूरी तरह पालन किया।