लखनऊ : प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए यूपी सरकार लगातार काम कर रही है, यूपी में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगो के लिए वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की प्रक्रिया में तेज़ी के लिए आज लखनऊ कोविशील्ड वैक्सीन का कंसाइनमेंट पहुंचा जिसमे 3.50 लाख डोज है।
आपको बताते चले शुरू में 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों के लिए जो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पहले सात ज्यादा प्रभावित जिलों में शुरू हुई थी उसे अब बढ़ाकर 11 जिलों तक कर दिया गया है, अब प्रदेश के ग्यारह जिलों में वैक्सीनेशन शुरू होगा और आने वाले समय में जैसे जैसे वैक्सीन की उपलब्ध होगी इसको अन्य जिलों तक विस्तारित किया जायेगा।
आपको बता दे की प्रदेश के ग्यारह जिलों में वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शुरू किया जाएगा जोकि वैक्सीन की उपलब्धता केसाथ आगे भी जारी रहेगा आपको बता दे आज मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन का 3.50 लाख डोज का कंसाइनमेंट लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गया, एयर इंडिया की फ्लाइट यह वैक्सीन का कंसाइनमेंट लेकर लखनऊ पहुँची थी।