लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. चारो तरफ लोग इलाज के भटक रहे हैं. कहीं बेड नहीं मिल रहे हैं तो तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत से लोग दम तोड़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो, यूपी में 24 घंटे में 26780 नए केस सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में प्रदेश में 353 लोग जिंदगी की जंग हार गए.
इसके अलावा 24 घंटे में 28902 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 259844 है. वहीं प्रदेश भर कोरोना जांच भी बढ़ाई गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 225670 लोगों की जांच की गई है. भले ही देरी से लेकिन प्रदेश सरकार अब कोरोना संक्रमण से जूझने में लोगों के लिए मददगार साबित होने की जद्दोजहद कर रही है.