मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

उम्मीद का नया सवेरा- विम्स में आज फिर 15 लोगो ने जीती जिन्दगी की जंग

–विम्स के अनुभवी डाॅक्टरर्स/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स के अथक प्रयासो से हम कोरोना को हराने में होगे कामयाब- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

–हमने पिछले 15 दिनो में 50 से अधिक संक्रमितो की कुशल उपचार देकर कराई सुरक्षित घर वापसी- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

मेरठ/गजरौला मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स से आज फिर पन्द्रह (15) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को मात देते हुए जिंदगी की जंग जीत ली। अस्पताल प्रबन्धन, नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक विम्स समेत अन्य अधिकारियों ने इन सभी कोरोना विजेताओ पर पुष्प वर्षा करके एवं इनको उपहार देकर सहकुशल उनके घरो को रवाना किया। बताते चले कि पिछले वर्ष भी विम्स हाॅस्पिटल ने कोरोना उपचार में सभी रिकार्ड तोडते हुए ऐतिहासिक रुप से 2500 कोरोना संक्रमितो को ठीक कर उनकी सहकुशल वापसी करायी थी। विम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 इकराम इलाही ने बताया कि आज डिस्चार्ज होने वालो में 70 वर्षीय बुजुर्ग सी0पी0 गोयल समेत छोटे बडे कुल 15 कोरोना संक्रमितो ने जिन्दगी की जंग जीत ली।
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हम अभी तक अपने कुशल अनुभवी डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की मदद से कोरोना की इस दूसरी खतरनाक लहर को नियंत्रित करने में पूरी तरह कामयाब रहे है। हमारे डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ ने दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो का प्रभावी उपचार एवं देखभाल कर मानव सेवा की एक शानदार मिसाल पेश की है। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय एवं स्वास्थ विभाग के साथ शानदार तालमेल से हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। डाॅ0 इकराम इलाही ने बताया कि आज ठीक होने वाले मरीजो में अभिमन्यु सिंह (44 वर्ष), राजू (33 वर्ष), राबिया खान (47 वर्ष), बिलाल अहमद (35 वर्ष), जयंत घोष (55 वर्ष), मोनू सिंह (45 वर्ष), अमन अग्रवाल (26 वर्ष), मुनेश रोहिला (42 वर्ष), सी0पी0 गोयल (70 वर्ष), युसुफ अली (32 वर्ष), सालिनी शर्मा (40 वर्ष) एवं नीरज शर्मा (45 वर्ष), रूबी प्रवीन (30 वर्ष), नर्मदा अग्रवाल (65 वर्ष) आदि शामिल रहे।
वेंक्टेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बाताया कि विम्स के डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल एवं नर्सिग स्टाॅफ ने दिन रात अस्पताल में भर्ती कोरोना सवंमित मरीजो के कुशल उपचार के लिए डटी हुई है एव ंहम निस्वार्थ भाव से देश से कोरोना के पूरी तरह खातमे तक इसी तरह काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डाॅ0 हरिदत्त नेमी, वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर्यन सिंह, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 एस0सी0 मिश्रा, डाॅ0 गोपाल यादव, नर्सिंग सुपरीटेंडेन्ट वेदवीर सिंह, अभिषेक, अरूण कुमार गोस्वामी, एम0 बालाजी समेत कई चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Related posts

वेंक्टेश्वरा के छात्र कैंसर के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए अभियान चलायेगे- डॉ0 सुधीर गिरि

Mrtdarpan@gmail.com

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

रुड़की रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से इनवर्टर और दो बैटरी चोरी, थाना पल्लवपुरम पुलिस जांच में जुटी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News