मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 31 हजार से अधिक मामले, 357 संक्रमितों की मौत

 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नए मरीजों की संख्या तीस हजार के पार हो गई। बुधवार को कुल 31165 नए मरीज मिले। जबकि 357 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर यह रही कि 75 में से 52 जिलों में नए मरीजों के अनुपात में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। बुधवार को कुल 40852 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1399294 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1122669 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं। कुल 212232 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कुल 14151 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 42032587 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 232038 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 1.13 लाख से अधिक नमूनों की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई।

Related posts

उत्तर प्रदेश में चिकित्साधिकारियों के तबादले

डीजीपी व लखनऊ डीएम सहित कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

कोऑपरेटिव के बकाएदार नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News