उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नए मरीजों की संख्या तीस हजार के पार हो गई। बुधवार को कुल 31165 नए मरीज मिले। जबकि 357 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर यह रही कि 75 में से 52 जिलों में नए मरीजों के अनुपात में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। बुधवार को कुल 40852 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1399294 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1122669 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं। कुल 212232 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कुल 14151 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 42032587 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 232038 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 1.13 लाख से अधिक नमूनों की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई।