मेरठ-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद मेरठ के सामान्य प्रेक्षक
बनाए गए अधर किशोर मिश्रा ने आज 2 मई को कराई जा रही मतगणना के संदर्भ में विभिन्न मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया | उन्होंने कहा कि मतगणना शांतिपूर्ण, निर्विघ्नं, पारदर्शी व सुचारु ढंग से जा रही है|
सामान्य प्रेक्षक श्री अधर किशोर मिश्रा ने मवाना ,हस्तिनापुर व परीक्षितगढ़ आदि ब्लॉक में बनाये गये मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया | उन्होंने वहां मतगणना की स्थिति व कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया |
सामान्य प्रेक्षक अधर किशोर मिश्रा ने मतगणना स्थल पर लगे पुलिस, प्रशासन के कर्मचारी, मतगणना कर्मियों व अभिकर्ताओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करने , मास्क का उपयोग करने व समय-समय पर अपने हाथ धोने या सैनिटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया|
इस अवसर पर मजिस्ट्रेट व अधिकारीगण उपस्थित रहे |