रखा जा रहा कोविड प्रोटोकाल का ध्यान-जिला खाद्य विपणन अधिकारी
मेरठ -जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ में संचालित 40 विभिन्न गेहूं क्रय केन्द्रो पर अब तक 09 हजार मीट्रिक टन गेहूं का क्रय किया गया। सभी गेहूं क्रय केन्द्रो पर कोविड प्रोटोकाल का विषेष ध्यान रखा जा रहा है तथा गेहूं क्रय केन्द्रो पर किसानो को कोई परेषानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है, जिससे किसानो में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है व वह इस व्यवस्था से प्रसन्न है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 40 गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये है जिसमें एफसीआई के 03, खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 15, यूपीएसएस के 09 व मंडी समिति लोहियानगर का 01 है। उन्होने बताया कि गेहूं क्रय केन्द्रो पर गेहंू का क्रय रू0 1975-00 प्रति कुन्टल की दर से किया जा रहा है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानो को पीएफएमएस के माध्यम से गेहूं क्रय की धनराषि सीधे उनके बैंक खातो में भेजी जा रही है। उन्होने बताया कि गेहूं क्रय केन्द्रो पर प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक गेहूं क्रय किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि किसी किसान भाई का गेहूं क्रय केन्द्र के समाप्ति समय पर किया जा रहा है तो उसका गेहूं क्रय करने के उपरांत ही क्रय केन्द्र बंद कराया जायेगा।