मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर आये मेरठ वासियो की सेवा करने के लिए आगे,संस्थान में 60 बेड का कोविड-19 वार्ड बनाने को लिखा पत्र
मेरठ- आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में है। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण मेरठ में कोरोना पीड़ितों को नियमित उपचार उपलब्ध कराने हेतु अस्पतालों में बेड का काफी अभाव है जिसके कारण पीड़ितों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक ने अच्छी पहल की है। विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के.बाला जी को अवगत कराया कि उनके शिक्षण संस्थान मोहिउद्दीनपुर, मेरठ स्थित शांति निकेतन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बिल्डिंग जोकि पूर्ण रूप से हॉस्पिटल हेतु तैयार है को प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि शासन द्वारा बेड आपूर्ति की आवश्यकता होती है तो जन उपयोग हेतु 60 बेड की सुविधा संस्थान द्वारा तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी।