प्रधान के लिए हरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए नीला व सदस्य जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग का होगा मतपत्र-जिलाधिकारी
मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक है। उन्होने बताया कि 231 संवेदनषील, 310 अति संवेदनषील व 92 अति संवेदनषील प्लस मतदान केन्द्र है। उन्होने बताया कि जनपद में 35 जोनल मजिस्ट्रेट व 148 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। उन्होने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्रो के माध्यम से होगा। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए हरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए नीला व सदस्य जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। उन्होने बताया कि सभी मतपत्र एक ही बैलेट बाॅक्स में मतदाताओ द्वारा डाले जायेंगे।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि जनपद मेरठ में न्याय पंचायतों की संख्या 92, ग्राम पंचायतो की संख्या 479, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 6373, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 824, जिला पंचायत वार्ड 33, मतदान केन्द्रों की संख्या 866, मतदान स्थलों की संख्या 2346 व मतदाताओं की संख्या 1338181 है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चोधरी ने बताया कि तहसील मेरठ के विकासखंड जानीखुर्द में न्याय पंचायतों की संख्या 08, ग्राम पंचायतो की संख्या 44, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 584, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 77, मतदान केन्द्रों की संख्या 82, मतदान स्थलों की संख्या 219 व मतदाताओं की संख्या 128986 है, विकासखंड रोहटा में न्याय पंचायतों की संख्या 07, ग्राम पंचायतो की संख्या 39, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 509, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 61, मतदान केन्द्रों की संख्या 61, मतदान स्थलों की संख्या 185 व मतदाताओं की संख्या 102928 है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चोधरी ने बताया कि विकासखंड मेरठ में न्याय पंचायतों की संख्या 06, ग्राम पंचायतो की संख्या 21, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 281, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 37, मतदान केन्द्रों की संख्या 37, मतदान स्थलों की संख्या 107 व मतदाताओं की संख्या 58228 है, विकासखंड रजपुरा में न्याय पंचायतों की संख्या 08, ग्राम पंचायतो की संख्या 45, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 631, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 96, मतदान केन्द्रों की संख्या 88, मतदान स्थलों की संख्या 269 व मतदाताओं की संख्या 153311 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड खरखौदा में न्याय पंचायतों की संख्या 06, ग्राम पंचायतो की संख्या 30, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 408, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 61, मतदान केन्द्रों की संख्या 58, मतदान स्थलों की संख्या 174 व मतदाताओं की संख्या 100819 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तहसील मवाना के विकासखंड माछरा में न्याय पंचायतों की संख्या 09, ग्राम पंचायतो की संख्या 42, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 558, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 71, मतदान केन्द्रों की संख्या 72, मतदान स्थलों की संख्या 191 व मतदाताओं की संख्या 115611 है, विकासखंड मवाना में न्याय पंचायतों की संख्या 09, ग्राम पंचायतो की संख्या 47, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 615, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 67, मतदान केन्द्रों की संख्या 86, मतदान स्थलों की संख्या 198 व मतदाताओं की संख्या 110131 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड हस्तिनापुर में न्याय पंचायतों की संख्या 10, ग्राम पंचायतो की संख्या 46, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 574, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 59, मतदान केन्द्रों की संख्या 69, मतदान स्थलों की संख्या 161 व मतदाताओं की संख्या 92988 है, विकासखंड परीक्षितगढ में न्याय पंचायतों की संख्या 09, ग्राम पंचायतो की संख्या 54, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 708, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 86, मतदान केन्द्रों की संख्या 89, मतदान स्थलों की संख्या 228 व मतदाताओं की संख्या 135374 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तहसील सरधना के विकासखंड सरधना में न्याय पंचायतों की संख्या 07, ग्राम पंचायतो की संख्या 39, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 517, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 74, मतदान केन्द्रों की संख्या 79, मतदान स्थलों की संख्या 234 व मतदाताओं की संख्या 123143 है, विकासखंड सरूरपुर में न्याय पंचायतों की संख्या 06, ग्राम पंचायतो की संख्या 27, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 385, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 65, मतदान केन्द्रों की संख्या 69, मतदान स्थलों की संख्या 192 व मतदाताओं की संख्या 103723 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड दौराला में न्याय पंचायतों की संख्या 07, ग्राम पंचायतो की संख्या 45, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 603, क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 70, मतदान केन्द्रों की संख्या 76, मतदान स्थलों की संख्या 188 व मतदाताओं की संख्या 112939 है।
इस अवसर पर जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।