मेरठ में कोविड अस्पताल कर रहा कालाबाजारी,रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश,दो कर्मचारी सहित 8 गिरफ्तार
मेरठ में रेमडेसिविर कालाबाजारी में 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज। अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार। मरीज के लिए जो इंजेक्शन आता था, उसको मार्केट में 30 हजार रुपये तक बेचने का आरोप।
सुभारती प्रशासन को भी आरोपी बनाने की तैयारी
2 आरोपी कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी हैं। बाकी गार्ड और बाउंसर
यह हुए गिरफ्तार-
1- रहीस निवासी कंकरखेड़ा
2- गौरव निवासी फलावदा
3- अमित निवासी परतापुर
4- रोहित निवासी बागपत
5- महेंद्र निवासी रोहटा रोड
6- अनिल निवासी गुलावठी
7- अंकित निवासी रोहटा
8- आबिद निवासी जानी
गाजियाबाद के कविनगर निवासी शोभित जैन इस हॉस्पिटल में एडमिट थे, जिनके लिए रेमडेसिविर मंगवाया था। स्टाफ ने उनको डिस्टिल वॉटर से भरा इंजेक्शन लगा दिया और यह इंजेक्शन 30 हजार रुपये में दरोगा को बेच दिया। इधर, शोभित जैन की कुछ देर बाद मौत हो गयी।