आब्जर्वर ने ली पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वोटर को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी या उसके समर्थक को बख्शा नहीं जाएगा-सामान्य प्रेक्षक
मेरठ-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के आब्जर्वर के सामान्य प्रेक्षक /अपर आयुक्त कानपुर मंडल अधर किशोर मिश्रा सर्किट हाउस मेरठ पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली तथा कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्ण, सूचितापूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाए।
सामान्य प्रेक्षक अधर किशोर मिश्रा ने कहा कि किसी मतदाता, आमजन या प्रत्याशी को निर्वाचन के संदर्भ में अगर कोई शिकायत या सुझाव है तो वह उनके मोबाइल नंबर 7249999788 पर संपर्क कर उसको दर्ज करा सकता है| उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना हो|
उन्होंने बड़े कड़े शब्दों में कहा कि वोटर को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी या उसके समर्थक को बख्शा नहीं जाएगा| उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ पवित्र परंपरा है, इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है |
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एमडीए मनोज कुमार सिंह ,जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे|