मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

साप्ताहिक बंदी का दिखा असर बंद रहे शहर के सभी प्रमुख बाजार, जेल चुंगी मार्किट में दिखा मिलाजुला असर

 

मेरठ कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के दृष्टीगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाजारों की साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराये जाने के आदेश के बाद सोमवार को महानगर के अधिकांश प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद दिखाई दिये। चूंकी रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन के कारण सभी कुछ बंद रहा तथ सोमवार को साप्ताहिक बंदी के कारण शहर के प्रमुख बाजार, आबूलेन, सदर, घंटाघर, बांबे बाजार व सर्राफा बाजार आदि पूरी तरह से बंद रहे। हालांकी बेगमपुल व्यापार संघ ने बुधवार को ही अपनी साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज बाजारों को खुला रखा। ओर जेल चुंगी पर भी व्यापारियों में मिलाजुला असर दिखाई दिया जहां कई दुकाने बन तो कई दुकानें खुली रहीं व्यापार संघ अध्यक्ष जेल चुंगी शिवा भारद्वाज ने बताया कि सभी व्यापारियों को बता दिया गया था कि सप्ताहिक बंदी है हालांकि जेल चुंगी व्यापार संघ में 2 गुट होने के कारण मिलाजुला असर रहा और शिवा भारद्वाज ने यह भी बताया कोरोना की चेन तोड़ने के लिए व्यापारियों को भी एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए वहीं जिला प्रशासन ने इस बात को कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये व्यापारियों द्वारा उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

Related posts

शिक्षक नेता व पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का निधन

Mrtdarpan@gmail.com

कैडेटस् ने सीखा फासले का अनुमान लगाने का तरीका और .22 एम एम राईफल से शूटिंग करने का तरीका

सूचना के अधिकार को और अधिक पारदर्शी एवं उसकी जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है: एडीशनल सेशन जज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News