मेरठ- कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा-मेरठ के तत्वावधान मे बन रही नई ईमारत ” गुरू नानक निवास ” मे गुरूद्वारा साहिब जी मे अरदास कर,बोले सो निहालो-निहाल सत श्री अकाल के जयकारो के बीच संगत के साथ लेंटर डालने का शुभारंभ किया गया
उक्त जानकरी देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया संगत एंव यात्रीयो की आवशयकता को समझते हुए नई ईमारत मे यात्री निवास,सेवादार की रिहायश (रहने के लिए),शौचालय,सामान का स्टोर,एंव संगत के लिए लंगर बनाने का यह स्थान “गुरू नानक निवास “के नाम से निर्मित किया जा रहा है।जिसका आज शुभारंभ गुरूद्वारा साहिब जी मे अरदास कर किया गया उपरांत जयकारो के बीच मैं लेंटर डालने का कार्य प्रारंभ कीया गया जिसमे बड़ी समूह संख्या मे संगत ने भी सेवा निभाई।
कोछड़ संगत का धन्यवाद करते हुए कहा यह इतना बड़ा कार्य संगत के सहयोग से ही सम्पन्न हो पाया है।
इस खुशी के अवसर पर सारी संगत मे मिष्ठान वितरण किया गया।
आज मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिह,किशन छाबड़ा,अजीत सिह,हरिमिनदर मजीठीया,बलबीर सिह,जसविनदर कौर बहादुर सिंह एव बड़ी सख्या मे समूह संगत ने भाग लिया
next post