मेरठ- भाजपा सेे वार्ड 14 के जिला पंचायत प्रत्याशी की कार पर आक्रोशित जंगेठी के ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि गांव में भाजपा प्रत्याशी को वोट मांगने के लिए नहीं घुसने दिया जाएगा। यह घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी गांव की है। जिसमें प्रत्याशी वोट मांगने के लिए गया था आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया।
वार्ड 14 के भाजपा प्रत्याशी कपिल शर्मा शनिवार को जंगठी गांव में कुछ लोगों के साथ अपनी कार में सवार होकर वोट मांगने के लिए गए थे। जब वह कार खड़ी करके पैदल कुछ दूरी पर लोगों के घरों जाकर वोट मांगने लगा तो जंगेठी गांव के किसानों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया और कपिल के खिलाफ नारेबाजी कर दी। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि गांव में भाजपा प्रत्याशी को वोट मांगने के लिए नहीं घुसने दिया जाएगा। इस पर भाजपा प्रत्याशी कपिल शर्मा का कहना है कि वह करीब 200 लोगों के साथ गांव में वोट मांगने के लिए गया था। जिसमें रालोद के कार्यकर्ताओं ने उसकी गाड़ी पर पथराव किया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी हालांकि लिखित शिकायत नहीं दी।
previous post