मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

डीजीपी व लखनऊ डीएम सहित कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

 

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने का नाम नहीं ले रहा हैं। लखनऊ में कोरोना के संक्रमण से हालत बहुत ख़राब हो चुके है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई अधिकारी संक्रमित हो गए। जिसमे प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश व अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी संक्रमित होने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं। वही लखनऊ की कार्यवाहक डीएम आईएएस अफसर रोशन जैकब को बनाया गया हैं। वर्तंमान में रोशन जैकब सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आईएएस रोशन जैकब 2004 बैच की विशेष सचिव स्तर की अधिकारी हैं।

 

यूपी में 27,426 कोरोना के नए संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। जबकि लखनऊ में 6598 नए मरीज मिले हैं। इस भयानक स्थिति के कारण प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस समय केवल सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराएगाा। साथ ही अगले आदेश तक पूरे प्रदेश में हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। वो जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क बाहर निकलता हैं तो एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि लोगों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर थानेदारों की होगी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसर इसके लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने थामा भाजपा का दामन

उत्तर प्रदेश में 6 और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, अब सिर्फ 14 शहरों में रहेगी सख्ती

विधान परिषद के लिए बीजेपी ने किये प्रत्याशी घोषित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News