मेरठ : कोरोना से जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर (50) का निधन हो गया। वह एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। पिछले मंगलवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान सोमवार रात निधन हो गया। उनके निधन से प्रशासनिक महकमे में शोक व्याप्त है।मध्यप्रदेश के मुरैना के निवासी थे आरएस राठौर