40वी नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए पिन पॉइंट शूटिंग इंस्टिट्यूट के शूटर
23 मार्च से 7 अप्रैल 2021 तक जयपुर राजस्थान में आयोजित हुई 40 वी नार्थजोन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता पिन पॉइंट शूटिंग इंस्टिट्यूट के शूटर्स ने भाग लिया जिसमे निम्न शूटर्स आगामी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गए जिन के नाम निम्न प्रकार है.
आकांशा खारी . एयर पिस्तौल व् स्पोर्ट्स पिस्तौल जूनियर वर्ग
मुस्कान वर्मा . एयर पिस्तौल युथ वर्ग
प्राची चौधरी . एयर पिस्तौल जूनियर वर्ग
सिद्धांत त्यागी . एयर पिस्तौल युथ वर्ग
उद्धव बिंदल . एयर पिस्तौल सुब युथ वर्ग
अजय शर्मा . एयर पिस्तौल सीनियर वर्ग
मो कामिल .एयर पिस्तौल युथ वर्ग
आज सभी शूटर्स का रेंज पर अभिनन्दन किया गया सभी को अध्यक्ष रमेश सिंह ने मिठाई खिलाई व् सचिव राहुल तोमर ने सभी का मालाओ से स्वागत किया साथ ही कोच अमोल प्रताप सिंह को भी बधाई दी और नेशनल शूटिंग में में भी उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बृजनन्दन त्यागी, अमित खारी, भूपेश त्यागी, अजय शर्मा, डॉ सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
previous post