मेरठ आम आदमी पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 15 प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी कर दी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका व जिलाध्यक्ष अंकुश चैधरी ने सूची जारी करते हुए बताया की वार्ड 1 हस्तिनापुर प्रथम से सरोज देवी, वार्ड 4 मवाना द्वितीय से राजेन्द्र, 5 मवाना तृतीय से अजीत चैधरी, 13 से अशोक कुमार, वार्ड 14 से निधि त्यागी, 15 से हरेन्द्र, 16 से सुमित निमेष, 17 से ब्रजपाल सिंह, 18 से हनीफ खान, 21 से फुरकान अली, 22 से अंकुर त्यागी, 26 से निदा चैहान, वार्ड संख्या 29 से राहुल कुमार, 30 से श्रीमती मोमीना व वार्ड 33 से सुरेश को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।