मेरठ शहर में मास्क को लेकर की जा रही सख्ती का आज एक अनूठा मामला देखने को मिला है। ई-रिक्शा में जा रहे दो युवकों को जब पुलिस की झाड़ पड़ी तो उन्होंने अपना बनियान उतारकर ही मुंह पर बांध लिया।
घटना सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे की है, जहां आज सुबह करीब 11 बजे पीएसी पिकेट ने अचानक मास्क को लेकर अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। वाहनों से गुजर रहे लोगों ने अचानक मास्क लगाने शुरू कर दिए।
वहीं एक ई-रिक्शा में दो युवक जा रहे थे, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। दरोगा ने युवकों को रोक लिया और जमकर डांट लगाई। कुछ ही सेकंड में ऐसा माहौल बन गया कि एक युवक ने बैग से बनियान निकाल कर बांधा तो दूसरे ने उसे देखकर शर्ट उतार ली और फिर बनियान उतारकर मुंह पर लपेट लिया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया और सभी हंसने लगे।
इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर दोनों को भेज दिया। इसी जगह एक ऐसा भी मामला देखने में आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे ही एक ई-रिक्शा में पूरा परिवार जा रहा था। मास्क न देख दरोगा ने रिक्शा रुकवाया और अपनी जेब से 40 रुपये निकलकर परिवार को दे दिए। दरोगा ने उनसे से मास्क खरीदने के लिए कहा। हालांकि यह देख परिवार के लोग शर्मिंदा हुए और मास्क खरीदकर पहनने की बात कहकर पैसे लेने से मना कर दिया। काफी देर यह घटना चर्चा में बनी रही।