नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश की सरकार संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कई सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान सभी क्लासेस के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित),सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।’
previous post
next post