मेरठ- कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के चलते शासन के निर्देश पर जनपद के नोडल अधिकारी नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस प्रवीन मिश्रा गुरूवार रात को कही मेरठ पहुंच गये तथा उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। शुक्रवार सुबह नोडल अधिकारी द्वारा कोविड हास्पिटलों को देखने की बात कही गई। उन्होने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा जनता से कोविड नियमों को सख्ती से पालन कराया जाये।