एडीजी व प्रषासनिक अधिकारियों ने कानून व्यवस्था व माॅस्क न पहनने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत किया शहर का दौरा
मेरठ – अपर पुलिस महानिदेषक, आईजी, कमिष्नर, जिलाधिकारी व एसएसपी ने कानून एवं शांति व्यवस्था व माॅस्क न पहनने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा किया व बेगमपुल स्थित पुलिस चैकी में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक कर विचार-विमर्ष किया। अपर पुलिस महानिदेषक ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये, आमजन को मास्क का उपयोग करने व सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेषक राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, कमिष्नर सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के0 बालाजी, एसएसपी अजय साहनी उपस्थित रहे।