मेरठ-हापुड़ रोड़ स्थित राजकीय कन्या इंटर काॅलेज में दस अतिरिक्त कक्षा कक्षों का मंगलवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने शिलान्यास किया। दस अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जाएगा। आपको बता दें कि इस विद्यालय में छात्राओं की संख्या को देखते हुए कक्षा कक्षों की संख्या कम थी जिस कारण छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। स्कूल की प्राचार्या डा0 पूनम गोयल ने विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर को इस समस्या से अवगत कराया। विधायक ने समस्या की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, हापुड़ रोड में 10 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को प्रेषित किया। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय द्वारा प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या डा0 पूनम गोयल, बासित अली, नासिर सैफी, निजाम, फतेह चन्द्र, राजेन्द्र सिंह, अरूण नागर, रजनीश पंवार आदि मौजूद रहे।