नई दिल्ली।भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,15,700 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,749 हुई। 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है।
देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए।