मेरठ- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सहारनपुर जनपद में आज आई रिपोर्ट के अनुसार 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि मेरठ में 108 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सहारनपुर जनपद में मंगलवार को 126 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को 43 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पांच लोग ऑफिसर कॉलोनी के हैं। एक दिन पहले संक्रमित आए एडीजे अपर सत्र न्यायाधीश, को कोरोना के साथ बुखार होने के चलते कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।