मेरठ-प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना ‘‘निशुल्क यूनिफार्म वितरण’’ के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय फफूण्डा में मंगलवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफार्म वितरित की। साथ ही नवप्रधानाध्यापिका सरोज बाला को चार्ज संभालने पर बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जागरूक रहकर ही बचाव किया जा सकता है। साथ ही सभी लोग सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करें। उपरान्त विद्यालय प्रांगण में वृ़क्षारोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ललित, प्रधानाध्यापिका सरोज बाला, संजीव, अन्जु शर्मा, शीला यादव, इन्द्रा कौशिक, रेनू सक्सैना, डा0 सीमा कुमारी, फरहाना, फरहा बदर, पूजा, लक्ष्मी, विभा, आंकाक्षा वसू, प्रवीन, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
previous post