मेरठ-पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर कंकरखेड़ा मण्डल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री अनुसूचित मोर्चा बृजपाल सिंह द्वारा किया गया व मुख्य वक्ता भाजपा पश्चिम उत्तरप्रदेश अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री कार्यालय अधिवक्ता अजय दीवान रहे। उन्होंने बाबू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अजय दीवान ने सभा में बाबू जगजीवन राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गरीबों,वंचितों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया था। समाज को स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम से प्रेरणा लेकर उनके विचार पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।ज्ञात हो कि बाबू जी का जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार में हुआ था। देश के उप प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले बाबू जगजीवन राम का 6 जुलाई 1986 को निधन हो गया था। वे सच्चे राष्ट्रभक्त थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर मन्त्री मोर्चा कंचनराज ,बृजपाल सिंह,मयंक गुप्ता,विकास वर्मा आदि मौजूद रहें।