बिनौली। डीएम राजकमल यादव व एसपी अभिषेक सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को ब्लाक परिसर में पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बीडीओ को बेरिकेटिंग दुरुस्त कराने व परिसर में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय न.2 के बूथों व सर्व हितकारी इंटर कालेज में बनने वाले मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों ने संवेदनशील गांव धनौरा सिल्वरनगर के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम अमित कुमार, एएसपी मनीष मिश्र, एसडीएम बडौत दुर्गेश मिश्र, सीओ अनुज मिश्र, आरओ देवेंद्र सिंह, बीडीओ राहुल वर्मा, इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह, योगेंद्र मलिक, धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।