मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

बागपत में नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों ने रखे विचार

– सेवनिर्वत शिक्षक सम्मानित कर दी विदाई

 

मेरठ दर्पण बागपत-बढ़ेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को शैक्षिक गोष्ठी हुई। जिसमें शिक्षाविदो ने नई शिक्षा नीति पर अपने अपने विचार रखे।

आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि शिक्षा नीति से ही देश का भविष्य तय होता है देश मे लागू नई शिक्षा नीति बच्चों को पढ़ाई के दबाव से राहत देती है। गोष्ठी में प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने कॉलेज से सेवानिर्वत हुये सामाजिक विषय के शिक्षक धर्मदत्त के 39 वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर विदाई दी। गोष्ठी में मास्टर रामोतार, ब्रजपाल प्रधान, कृष्णपाल सिंह, कैप्टन महाराम सिंह, राजपाल सिंह, किरणपाल, अजब सिंह, अंकित चौधरी, मनोज, कंवरपाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

Related posts

पुष्प वर्षा के साथ तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया

बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह तोमर से मिले भाजपाई

सीमा की प्रहरी आईटीबीपी ने पढ़ने वाली खेल प्रतिभाओं को दिया तोहफा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News