सनातन धर्म के रीति रिवाजों एवं वैदिक मंत्र उच्चार के साथ होलिका दहन
मेरठ- होली के महापर्व पर रोहटा रोड मुख्य मार्ग फाजलपुर के सामने शांतिकुंज गायत्री परिवार एवं जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से होलिका दहन किया।
जिसमें पंडित राजेंद्र भारद्वाज ने सनातन धर्म के अनुसार मंत्र उच्चारण के साथ होली का सर्वप्रथम पूजन कराया उसके उपरांत होली क्यों और कैसे मनाते हैं इस पर भी सुचारू रूप से प्रकाश डाला गया गायत्री परिवार के पंडित राजेंद्र भारद्वाज ने सभी को हिरणाकुश प्रह्लाद और होलिका के बारे में प्रकाश डाला और उसके बाद सभी ने होलिका दहन किया मौके पर उपस्थित जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार गायत्री परिवार के जिला मंत्री ओमकार सहारण, सीमा सहारण, रामवती, पुष्पा देवी, मुनेश देवी, प्रमोद गोयल अंकित गर्ग , विजेंद्र शर्मा , बृजमोहन, जितेंद्र मलिक , नीरज आदि ने सभी बुराइयों को होलिका दहन में समर्पित करते हुए सदैव अच्छाइयों को अपनाने का संकल्प लिया और सदैव देशहित और समाज के लिए समर्पित रहने का भी संकल्प लिया