मेरठ दर्पण मेरठ- मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने कंकरखेड़ा में गरीब बच्चों को गुलाल और पिचकारी सहित अन्य सामान वितरित किए। होली का सामान मिलने पर नन्हे-मुन्ने बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा। बच्चों ने विधायक द्वारा बस्ती में अचानक पहुंचने पर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। गरीब बच्चों के परिजनों ने भी कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके आने से उनकी होली बेहतर मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोकप्रिय विधायक का हम बार-बार धन्यवाद करते हैं। जो हम जैसों का भी ध्यान रखते हैं। विधायक ने गरीब बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस दौरान पार्षद मनीष चौधरी, पंकज चौधरी, पार्षद राजेश खन्ना और निशांक गर्ग सहित अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।