बागपत। नगर के जैन धर्मशाला में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का होली मिलन समारोह मनाया गया।
इस दौरान नगर के गणमान्य लोगों व पत्रकारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पधारे वक्ताओं ने कहा कि होली मिलन का त्यौहार है। सभी को इस त्यौहार को परस्पर प्रेम व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। यदि किसी का एक-दूसरे से मनमुटाव हो तो उसे इस दिन गले मिलकर दूर करना चाहिए। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व पत्रकारों को पटका पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की तथा संचालन महामंत्री रोजूदीन त्यागी ने किया। उप जिलाअध्यक्ष विकास शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। व्यवस्था को बनाने में जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल जैन का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रमेश जैन, प्रमुख समाज सेवी अभिमन्यु गुप्ता, दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, अक्षय आर्य, अनुज कौशिक, देवेंद्र शर्मा सभासद व संजय शर्मा आदि थे।