मेरठ- शुभ योग स्टूडियो में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सभी ने फूलो से ओर गुलाल से होली खेली, सुबह सुबह योग के साथ फूलों की होली खेलकर सभी लोग आनंद मय हो गए।
आज शुभ योग द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिमालयन यूनिवर्सिटी से प्रमाणित शिक्षक सचिन ठाकुर एवं अक्षय ठाकुर द्वारा योग अभ्यास कराया गया। डायरेक्टर शुभांगनी राजपूत द्वारा मेडीटेशन कराया गया। सभी ने भरपूर आनंद के साथ योग एवं मेडिटेशन का लाभ उठाया। शुभ योग स्टूडियो की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने सभी आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर राजबाला , मंजू राजपूत, प्रहलाद अग्रवाल, नीतू शर्मा, सुमन बत्रा, शुभी, डॉ चारु, कोमल शर्मा, ऋचा शर्मा, शिवानी कालरा, अम्रता, प्रेरणा, राधिका आदि लोग उपस्थित रहे।