– ग्वालीखेड़ा के मां अंबा कॉलेज में हुआ आयोजन
बागपत- ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में सोमवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सुखबीर सिंह गठीना को दूसरी बार राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय सचिव बनाने पर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति कर किया। इस अवसर पर प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शाश्त्री ने कहा कि सुखबीर सिंह गठीना पार्टी के सच्चे सिपाही है उन्होंने हमेशा संघर्ष कर पार्टी का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया ओर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। विपक्ष में रहकर उन्होंने सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया। सुखवीर सिंह गठीना को राष्ट्रीय सचिव बनाने पर उन्होंने रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें शॉल उढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया। विश्वाश चौधरी, महंत डॉ. साधुराम स्वामी, संस्था महासचिव डॉ. रवि पंवार, प्रबंध निदेशक डॉ. शबाना, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, संजीव कुमार, डॉ गीता, डॉ. शाबरा, डॉ. सचिन, आरती, शमा आदि उपस्थित रहे।