– तेडा में आल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता
बागपत- तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज में प्रथम बाबा कर्मगिर समाधि आल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल में आईटीबीपी की टीम ने हरियाणा के छोटूराम क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आईटीबीपी व यूपी पुलिस के बीच हुई कांटे की टक्कर हुई। जिसमें 28-26 के अंतर से आईटीबीपी की टीम विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा के छोटूराम क्लब ने आरआर क्लब यूपी को 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी की टीम ने हरियाणा के छोटूराम क्लब को 30-24 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि नोयडा कालेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन के चैयरमेन डॉ. सुशील राजपूत, इंटरनेशनल खिलाड़ी जितेंद्र चिकारा, आजाद सिंह आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। राजकुमार दहिया, पप्पल गोस्वामी, वरुण मोघा, राजन सिंह, कृष्णपाल राणा, बबली गिरि, सोवेंद्र सौलंकी, अरविंद सोलंकी, अरुण, विजय, विनोद बजरंगी आदि मौजूद रहे।