मेरठ दर्पण मेरठ- ‘विश्व गौरैया दिवस’ के अवसर पर एनवायरमेंट “कहां गई मेरे आंगन की गौरैया” क्लब की ओर से “कहां गई मेरे आंगन की गौरैया” अभियान के तहत मेरठ के डीएम ऑफिस, डीएफओ ऑफिस, कमिश्नर ऑफिस, एमडीए ऑफिस, सर्किट हाउस आदि सरकारी दफ्तरों में गौरैया संरक्षण हेतु ‘गौरैया के घर’ लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ के डीएफओ ऑफिस से की गई, जिसमें डीएफओ राजेश कुमार ने अपने हाथों से गौरैया के घर को पेड़ में बांधा, इसके पश्चात सभी ने गौरैया संरक्षण की शपथ भी ली। इसके बाद क्लब की टीम ने जगह-जगह सरकारी दफ्तरों में जाकर गौरैया के घर लगाए एवं सरकारी अधिकारियों से गौरैया के संरक्षण हेतु उनसे अपील करी कि वे अपने घर में पानी से भरा बर्तन जरूर रखें। क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने कहा कि आज प्रकृति के इस छोटे से परंतु महत्वपूर्ण जीव का अस्तित्व खतरे में है, हमें आज गौरैया को बचाने के लिए संयुक्त कदम उठाने होंगे। और बताया कि ‘आज कहां गई मेरे आंगन की गौरैया’ अभियान के तहत मनाए जाते गौरैया बचाओ सप्ताह का समापन किया, लेकिन क्लब के द्वारा गौरैया संरक्षण के लिए प्रयास जारी रहेंगे। मौके पर डीएफओ मेरठ ने क्लब के द्वारा चलाए जा रहे ‘सेल्फी फॉर स्पैरो’ ऑनलाइन अभियान के विजेताओं का नाम घोषित किया, विजेता पश्चिम बंगाल से मेहुल राठी, मेरठ से कुणाल शर्मा और भोपाल से मानसी अग्रवाल रहे।
मुख्य रूप से आज क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया, सार्थक पाराशर, नावेद सैफी, गौरव, सुबोध कुमार और विशाल मौजूद रहे।