लोधी राजपूत सेवा समिति मेरठ के तत्वधान में प्रथम स्वतंत्रता-संग्राम की प्रमुख सूत्र धार अवंती बाई लोधी के 163 वे बलिदान दिवस पर शनिवार को उनके संघर्ष को याद किया गया लोधी राजपूत सेवा समिति की ओर से बच्चा पार्क स्थित रानी अवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित एवम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंकज लोधी ने कहा की अवंती बाई लोधी ने समाज हित के साथ साथ राष्ट्रहित में भी कार्य किए उन्होंने झांसी की रानी की तरह ही अपने पति विक्रमादित्य के अस्वस्थ होने पर राजकाज संभाला और अपनी वीरता का परिचय दिया अंग्रेजी हुकूमत की उन्होंने जड़े हिला कर रख दी कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी ने कहा की अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी हमारे समाज का आदर्श है तथा उनका जीवन संपूर्ण समाज को राष्ट्रप्रेम का अमर संदेश देता है महारानी अवंतीबाई लोधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया कहां की महारानी अवंती बाई लोधी ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया उनका जीवन हमें देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत करता रहेगा लोधी समाज के शिक्षित व संगठित होने पर जोर दिया इस दौरान श्रीमती दीपा लोधी प्रेमचंद लोधी पंकज लोधी सुरेश लोधी कृष्ण कुमार मोहित निखिल लोकेश राहुल मुकेश राजपूत मनीष लोधी अतुल योगेश अंकुर नत्थू लाल माया प्रकाश राजेश परवीन विनीत आदि उपस्थित रहे