युवा लोधी जागरूकता मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश की और से बच्चा पार्क चौक पर शहीद विरांगना रानी अवंति बाई लोधी का 163वां बलिदान दिवस बनाया गया।
जिसमे समाज के लोगों ने अवंति बाई की मूर्ति पर दूध से अभिषेक किया व चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर निम्म आखों से श्रद्धांजलि दी। संघठन प्रदेश अध्यक्ष मयंक लोधी ने कहा की 20 मार्च 1858 को अंग्रेजों से युद्ध करते हुए भारत के सम्मान और शौर्य की रक्षा के लिए स्वयं घिरा पाकर सिपाही उमराव सिंह की कटार से रानी अवंती बाई ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। वह हमारे ही नही सभी समाज के लिए आदर्श व प्रेरणासूत्र है उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी को कभी मंजूर नहीं किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान सुशील लोधी,उमेश लोधी,अम्बरीश लोधी,रोहित लोधी,रमेश लोधी,विजय लोधी, प्रदीप लोधी, बृजमोहन लोधी,योगेश लोधी अक्षय,आदि मौजद रहे