करुणा विहान ने महिला सशक्तिकरण माह में आई आई टी जैम 2021 में आल इंडिया में 36 वीं रैंक प्राप्त कर बढ़ाया मेरठ की बेटियों का मान
मेरठ-वेद इंटरनेशनल स्कूल की पूर्व छात्रा करुणा विहान ने आई आई टी जैम 2021 में आल इंडिया में 36 वीं रैंक प्राप्त कर बेटियों के साथ.साथ मेरठ का भी मान बढ़ाया। करुणा विहान मेरठ के भराला गाँव की रहने वाली है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने विद्यालय वेद इंटरनेशनल स्कूल व दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ.साथ मेरठ का भी मान बढ़ाया है द्य इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता.पिता के साथ.साथ शिक्षक.शिक्षिकाओं को दिया। उन्होंने बताया भविष्य में शिक्षाविद बनकर शिक्षा के क्षेत्र में देश को योगदान करना चाहती हैं। इस अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में करुणा विहान का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई के अरोरा सेवानिवृत स्पोर्ट्स स्टेट अधिकारी लखनऊ व पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने उन्हें प्रतीक चिहन भेंटकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन अजीत कुमार ,विद्यालय निदेशक सलीम जी, वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, वाईस प्रिंसिपल शुभम चौहान, सीनियर कोऑर्डिनेटर कपिल कुमार, पायल, शिखा बाली, गरिमा विहान, कपिल राणा आदि मौजूद रहे