वेंक्टेश्वरा एवं ग्रीन केयर सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में ’’गंगा स्वच्छता विचार गौष्ठी एवं काव्य संध्या’’
मेरठ। विश्व वानिकी दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं ग्रीन केयर सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में गंगा स्वच्छता विचार गौष्ठी एवं काव्य संध्या का शानदार आयोजन किया गया। शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश चैहान, ग्रीन केयर सोसाईटी के अध्यश डाॅ0 विजय पंडित आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद आयोजित कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सो से आये कवियो ने प्रेम, हास्य एवं देशभक्ति, होली के रंगो की ऐसी छटा बिखेरी कि उपस्थित जनसमूह तालिया बजाने को मजबूर हो गया। कवि सम्मेलन को युवा कवि नीरज राजपूत प्रसिद्व कवि डाॅ0 सरोजिनी ’’तन्हा, कवि डाॅ0 ईश्वरचन्द्र ’’गम्भीर’, कवि डाॅ0 अजीत कुमार ’’अजीत’’,कवि डाॅ0 रामगोपाल ’’भारतीय’’,वरिष्ठ कवि डोरीलाल भास्कर, साहित्यकार चन्द्रशेखर शास्त्री, डाॅ0 श्रीगोपाल नारसन, श्रीनितीश राजपूत, डाॅ0 विजय पंडित आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डाॅ0) पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, विश्वास त्यागी, विनयजीत, राहुल हाण्डा, विनय एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।