मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

हाइ वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत

मेरठ।रोहटा रोड़ ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के पीछे थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत कविनगर कालोनी में 11000 की हाइ वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से राज मिस्त्री कपिल ( 20 वर्ष) पुत्र अमर सिंह निवासी घसोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक कपिल कुमार, अनुज कुमार के अर्धनिर्मित मकान में राज मिस्त्री का कार्य कर रहा था मृतक के परिजनों ने बताया कि,मृतक व ठेकेदार ने मकान मालिक को बिजली की तार को थोड़ा अलग कराने के लिए कहा था तभी से मकान मालिक जैई अरविंद कुमार से लगातार तारो को थोड़ा करने की गुहार लगा रहा था। लेकिन जैई अरविंद कुमार ने मोटी रकम लेकर ही तारो को आगे करने को कहा।इसी हीलाहवाली के चलते व जैई अरविंद को मोटी रिश्वत न मिलने के कारण एक गरीब परिवार का सहारा छिन गया।मृतक अपने परिवार में पाच भाइयो में दूसरे नम्बर का था। मृतक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर शव के पास ही सेकड़ो लोगो की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी ।इसी बीच मृतक की मौत पर रोते बिलखते परिजनों ने जैई को गाली गलौज करते हुए बड़े ही भद्दे शब्दो का प्रयोग किया।मृतक घर मे सबका प्यारा था जिसके गम से घर की महिलाएं रोते रोते कई बार बेहोश भी हुई।मृतक के पिता व परिजनों ने मलियाना जैई अरविंद कुमार पर मोटी रिश्वत व अन्य गम्भीर आरोप लागते हुए, मौत का जिम्मेदार ठहराया है वही घटना के दौरान जैई के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूट पड़ा इतना ही नही,गुस्साई भीड़ ने जैई के लड़के तक को अपने घर लाने की बात तक कह डाली।वही हादसे के दौरान लोगो ने जैई व अन्य उच्च अधिकारियों को कई बार गों मिलाया लेकिन किसी काल रिसीव नही की, साथ हादसे की जानकारी लगने के बावजूद भी बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी ने मौके पर आना उचित नही समझा।न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुचा।घटनास्थल पर मौजूद पर अन्य लोगो ने जैई अरविंद कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए रिश्वतखोरी का शहंशाह तक नाम दे डाला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।वायरल वीडियो में क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि, हमने इनके खिलाफ कई बार सूचना और लिखित शिकायत भी की है लेकिन सभी अधिकारी एक दूसरे से मिले हुऐ होने के कारण कोई कार्यवाही नही करता। कनेक्शन के नाम पर लोगो को खुलेआम लूट जा रहा है।लोगो ने जैई पर लाखों रुपये की अवैध उगाही करने का भी आरोप लगाया है वायरल वीडियो में एक शख्स ने जैई व उसकी अवैध उगाही करने वाले गुर्गे के बारे में बताते हुए जानकरी दी, कि केक कटेगा तो सब मे बटेगा इसका क्या आशय होगा ये समझ से बाहर है आपको बता दे कि, बीते 6 माह से कई प्रमुख अखबारों में लगातार जैई के कारनामो को उजागर किया जाता रहा है लेकिन बिजली विभाग इस जैई की सारी करतूतों पर आँखे मूंद कर बैठा हुआ है। वही कालोनी वासियो ने एक वायरल वीडियो में जैई अरविंद कुमार पर कनेक्शन देने के नाम पर 25, 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा थाना प्रभारी तपेश्वर सागर भी मय टीम के मौके पर पहुचे ओर रोते बिलखते लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया। भाजपा नेता कपिल शर्मा भी मौके पर पहुचे,उन्होंने भी पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया एवं पुलिस की मदद से पीड़ित परिजनों को 2 लाख नगद व तीन लाख का चैक कुल 5 लाख का मुआवजा दिलवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।उसके बाद पुलिस भी अपनी सम्बंधित कार्यवाही में जुट गयी थी।

Related posts

प्लाज्मा डोनर की बनेगी सूची, कोरोना मरीजो को ठीक करने में होंगे सहायक

Mrtdarpan@gmail.com

आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News